उन्नाव, सितम्बर 17 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित आगरा एक्सप्रेसवे के निकट अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी डॉक्टर ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। हरदोई थाना मल्लावां के सरफुद्दीन गांव निवासी सूर्या शर्मा पुत्र विजयपाल तथा सौरभ शर्मा पुत्र जितेंद्र किसी काम से कानपुर गए थे। काम निपटाने के बाद दोनों कार से वापस घर जा रहे थे। रास्ते में हरदोई उन्नाव मार्ग पर आगरा एक्सप्रेस लेकर निकट अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार सवार दोनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...