घाटशिला, जनवरी 30 -- बहरागोड़ा।गुरुवार को बडशोल थाना क्षेत्र के एनएच 49 पर झांजिया चौक के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बडशोल पुलिस को सूचना दी। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार सांड्रा पंचायत अंतर्गत टोटासाई गावं निवासी दीपक मुंडा ( उम्र 30) बहरागोड़ा से अपने घर लौट रहा था उसी दरम्यान पीछे से अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मृत्यु हो गई। बडशोल पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अपने स्तर से आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर...