पलामू, जनवरी 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में बुधवार के देर शाम में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय संजय राम के रूप में की गई है। मेदिनीनगर एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। टीओपी पुलिस विकास कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार बुधवार की रात में बैरिया चौक के समीप से काम काम कर के बाइक से घर वापस लौट रही थी, उसी क्रम में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एमआरएमसीएच लाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्...