दुमका, अक्टूबर 6 -- जामा। जामा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य सड़क पर बैसा चौक के पास शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका ईलाज फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल दुमका में चल रहा है। घटना देर रात की बतायी जा रही है। मृतकों की पहचान मुहजोबा गाँव के अजीत मंडल, एवं पलासी गाँव के विस्वा मंडल के रूप में हुई है। जबकि पलासी गाँव के ही गुलशन मुसुप घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के अवसर पर बारापलासी में मेला लगा था। सभी मेला देखने आये थे। मेला समाप्त होने एवं मूर्ति विसर्जन के बाद तीनों अजीत मंडल के हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से देर रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के गम्हरिया में आयोजित आर्केस्ट्रा देखने जा रहे थे। जैसे ही वे लोग बैसा चौक स...