सराईकेला, फरवरी 13 -- राजनगर, संवाददाता। हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर रुंगटा स्टील प्लांट के गेट के पास मंगलवार देर रात को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। दुर्घनाग्रस्त हाइवा के बगल में पुलिस को सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक मिला। इसको उठाकर पुलिस ने राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। रातभर युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। उसके पास से मिले आधारकार्ड से युवक की पहचान किरीबुरु निवासी अशोक कंडुलना (36) के रूप में हुई। इसके बाद किरीबुरु थाना को सूचित किया गया। बुधवार शाम को परिजन पहुंचे। शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। जानकारी मिली की अशोक उसी दुर्घटनाग्रस्त हाइवा का चालाक था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद चालक हाइवा से कू...