लातेहार, अक्टूबर 13 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला-कुटमू मार्ग पर बघौता पुल के पास रविवार को सड़क पार कर रहे गोह (वन्य जीव) की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हो गई। बाद में सड़क से गुजर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना वनपाल संतोष सिंह को दी। वहीं सूचना पाकर वनकर्मियों की रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और गोह के शव को कब्जे में लेकर विभागीय निर्देश से दफन कर दिया। रेस्क्यू टीम में वनरक्षी निरंजन कुमार, वन्य जीव विशेषज्ञ अभय कुमार और सहयोगी संजीव शर्मा शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...