उन्नाव, फरवरी 8 -- बांगरमऊ, संवाददाता। नगर के नानामऊ मार्ग पर शुक्रवार को देर रात अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से युवक की मौत व भाई जख्मी हो गया। जानकारी पर परिजन आनन-फानन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। मृतक युवक की बीते रविवार को शादी हुई थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। नगर के माढ़ापुर मार्ग के रहने वाले हारुन का चौबीस वर्षीय बेटा साहिल शुक्रवार देर रात अपनी बुआ के बेटे शकील पुत्र ख़ालिक़ निवासी मोहल्ला दरगाह शरीफ के साथ बाइक से नानामऊ मार्ग तिराहा से अपने घर जा रहा था। रास्ते में नानामऊ मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पीछे बैठा फुफेरा भाई शकील को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉ...