हाजीपुर, मई 11 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवरब्रिज स्थित चक चमेली चौक के पास रविवार की सुबह करीब 09 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहत्तर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल की पहचान गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकचमेली गांव के रंजीत पासवान बताया गया है। इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर एक साइकिल सवार रविवार की सुबह सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहत्तर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...