खगडि़या, दिसम्बर 23 -- खगड़िया। एक प्रतिनधि नगर परिषद क्षेत्र के वेंजामीन चौक पर सोमवार की शाम नमाज पढ़कर घर लौट रहे एक वृद्ध को अज्ञात कार ने ठोकर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जिसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर वार्ड 20 निवासी मो. अजमेर के रूप में की गई। घायल के परिजनों ने बताया कि शहर के थाना रोड स्थित मस्जिद में नवाज पढ़कर घर लौट रहा था। वहीं बेंजामिन चौक पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे खगड़िया सदर अस्प्ताल लाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल वृद्ध का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...