मधेपुरा, सितम्बर 7 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि ।मुरलीगंज- बिहारीगंज एसएच 91 पर भेलाही गांव के पास शनिवार की सुबह करीब सात बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक महिला वार्ड सदस्य की मौत हो गयी। हादसे में महिला की मौत होने से परिवार के लोगों में मातम पसर गया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया गया कि दग्घिी वार्ड सात निवासी रमेश साह की पत्नी बेचो देवी (55) अपने छोटे पुत्र नीतीश कुमार के साथ बाइक से कोल्हायपट्टी डुमरिया से अहले सुबह घर लौट रही थी। इसी दौरान भेलाही के पास अज्ञात वाहन से बाइक में ठोकर लग गयी। दुर्घटना के बाद चालक अपने वाहन ...