हाजीपुर, फरवरी 12 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित पुलिस लाइन के पास मंगलवार को रोड पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने महिला पुलिस कर्मी को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। जिससे महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में रोड पर तड़पते देख आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने महिला पुलिस कर्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर के द्वारा घायल का इलाज किया गया। घायल महिला पुलिस कर्मी की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने इस घटना की सूचना पुलिस केंद्र के अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों से जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...