कुशीनगर, मई 30 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज नगर पंचायत के मुख्य ओवरब्रिज चौराहे से होकर जाने वाली उत्तरी सर्विस लेन पर पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत तमकुहीराज के मुख्य ओवरब्रिज चौराहे के उत्तरी सर्विस लेन स्थित पेट्रोल पम्प के समीप पैदल गुजर रही नगर पंचायत के सरदार पटेल नगर निवासी कलावती देवी उम्र 46 वर्ष को तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के ...