मधेपुरा, अक्टूबर 12 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड 11 भेलाही के पास एसएच 91 पर शुक्रवार की रात सात बजे सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी। बताया गया कि ठोकर लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मृतक रघुनाथपुर वार्ड 11 भेलाही गांव निवासी जोगिन्दर यादव (62) बताए गए हैं। मृतक के पुत्र वीरेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब सात बजे उसके पिता सड़क पार कर अपने दरवाजे पर जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। घायल अवस्था में उन्हें मुरलीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इधर घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसरा है। ...