मोतिहारी, जनवरी 29 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। कोटवा थाना के नवगोल चौक के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार मां-बेटे को ठोकर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, बंजरिया थाना के चिलवनिया निवासी राजनारायण शर्मा की पत्नी शारदा देवी (60) अपने पुत्र दीपक कुमार (35) के साथ मौनी अमावस्या के मौके पर गंडक नदी के डुमरियाघाट पर स्नान कर बाइक से घर लौट रही थी। रास्ते में कोटवा थाना के नौगोल चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में मां-बेटा दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला शारदा देवी (60) को मृत घोषित कर दिया। प्र...