हाजीपुर, जनवरी 24 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग सराय थाना क्षेत्र के शंभूपुर कोआरी चौक के पास शुक्रवार की दोपहर बाद अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो व्यक्ति को ठोकर मार दिया। जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही 1112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। खबर लिखे जाने तक घायल दोनों व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...