हाजीपुर, जून 2 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के धर्मकांटा के निकट सोमवार की अहले सुबह करीब चार बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। हम लोग के द्वारा ठोकर म...