कुशीनगर, जनवरी 11 -- सलेमगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमगढ़ बाजार से घर लौट रहे बाइक सवारों को शुक्रवार की रात फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना करीब रात 8 बजे बहादुरपुर पुलिस चौकी के समीप हुई। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। दोनों युवक सलेमगढ़ बाजार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बहादुरपुर पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर पहले फोरलेन पर पहुंचे थे कि पीछे से एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवा शुक्ल गांव निवासी 40 वर्षीय मुन्ना साह की मौके पर मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे उसी गांव का निवासी 32 वर्षीय ...