देवरिया, अगस्त 7 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की स्थिति गंभीर है। मृतक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित शराब भट्टी के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से उन्हें सीएचसी सलेमपुर भेजा गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया।जबकि लार थाना क्षेत्र के ग्राम डैनी निवासी गोलू राजभर की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय...