हाजीपुर, मार्च 8 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा हाजीपुर एनएच-322 मार्ग में जंदाहा थाना के सलहा चौक के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर एक बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चांदपुरा थाना के चांदपुरा सैदाबाद निवासी राजनीति सिंह उम्र करीब 54 वर्ष के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजनीति सिंह अपने बाइक से अपनी पुत्री के घर महनार के महमदपुर में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर शनिवार की देर शाम अपनी बाइक से अपना घर वापस जा रहे थे। उसी दौरान सलहा चौक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया जिससे वे गंभीर जख्मी हो गए। जबकि तेज रफ्ता वाहन हाजीपुर की ओर भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर जख्मी व्यक्ति को जंदाहा सरकारी अस्पताल लाय...