जमुई, अप्रैल 17 -- गिद्धौर, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के बनझुलिया गांव के निकट बुधवार की रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बृद्ध ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में गुरुवार की अहले सुबह तकरीबन तीन के करीब ईलाज के क्रम में सदर अस्पताल में उक्त ठेला चालक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी गिद्धौर पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों एवं पीड़ित परिजनों द्वारा दी गयी। मृतक ठेला चालक का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक ठेला चालक की पहचान गिद्धौर के पतसंडा गांव निवासी 65 वर्षीय लखन यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि लखन यादव मजदूरी कर ठेला लेकर अपने घर लौट ही रहे रहे थे इसी दौरान बनझुलिया गांव के निकट तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन द्वारा उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया गया। जिससे वह गभीर रूप से घायल हो सड़क किनारे जा गिरे। वहीं...