हाजीपुर, नवम्बर 12 -- जंदाहा संवाद सूत्र जंदाहा-हाजीपुर एनएच 322 मार्ग में जंदाहा थाना के चकफतह गांव के पास एक अज्ञात वाहन से दो दिन पूर्व धक्का लगने से गंभीर जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक खोपी पंचायत के चक अब्दुलगनी निवासी रघुनाथ सिंह का पुत्र राजबली सिंह उम्र करीब 50 वर्ष बताया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को जंदाहा हाजीपुर एन एच 322 मार्ग में चकफतह गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से धक्का लगने से राजबली सिंह गंभीर जख्मी हो गए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे उनके स्वजनों द्वारा उन्हें इलाज हेतु पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम उनकी मौत हो गई। मृतक का शव सोमवार की देर श...