मोतिहारी, अगस्त 7 -- तुरकौलिया। तुरकौलिया के सेनुवरिया पेट्रोल पंप के समीप पांच अगस्त को अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी युवक की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी। मृतक विशाल कुमार(23) तुरकौलिया मध्य पंचायत के सोहिलछपरा गांव के मोतीलाल श्रीवास्तव का पुत्र था। वह तुरकौलिया चौक पर शृंगार की दुकान चलाता था। बताया जाता है कि विशाल अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। जब वह सेनवारिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू वाहन ने उसे ठोकर मार दी। इस हादसे में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे तुरकौलिया के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में परिजन उसे मोतिहारी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया और न ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक के परिवार में शो...