अररिया, मई 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-अररिया मुख्य सड़क में सोनापुर के निकट अज्ञात वाहन के ठोकर से एक 28 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गये हैं। घायल युवक दोनों आंखों से अंधा है। परिजनों ने घायल को पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घायल पवन राम लक्ष्मीपुर पंचायत के भोड़हा निवासी अदड़े राम का पुत्र बताया जाता है। घायल के पिता ने बताया कि पवन घर से चौक पर आ रहा था। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर भाग गया। बाद में लोगों ने घटना की सूचना दिया। आनन फानन में पीएचसी कुर्साकांटा लाया। पवन को काफी चोटें आई है। चेहरा में काफी जख्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...