देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। घर से चौराहे की तरफ जा रहे एक मजदूर की रविवार की शाम को अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के रानीघाट निवासी इन्द्रदेव (55) पुत्र शेषनाथ मजदूर का काम करता था। रविवार की शाम को वह अपने घर से चौराहे पर जा रहा था, अभी वह फुलवरिया के समीप पहुंचा था कि उसी दौरान उसे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन- फानन में इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...