लखीसराय, जून 9 -- बड़हिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुख्य एनएच 80 पर प्रतापपुर धोबी टोला (चंगलपुरा) के समीप शनिवार की शाम हुए हादसे में दो किशोर घायल हो गया। जिसकी पहचान स्थानीय प्रतापपुर निवासी विनय कुमार सिंह के 13 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार और दिलीप सिंह के 15 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार आयुष और उज्ज्वल दोनों क्रमशः नौंवी और आठवीं कक्षा के छात्र हैं। जो शनिवार की शाम मुख्य सड़क पर स्थित दुकान से कुछ सामान लेकर वापस पैदल घर लौट रहे थे। इसी क्रम में काफी संख्या में भैंस के झुंड भी सड़क पर बड़हिया से लखीसराय की ओर जा रहे थे। जिससे बचने की स्थिति में अज्ञात चार पहिया वाहन ने इन दोनों बच्चो को ठोकर मार दी। जिसमें दोनों विशेष रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों और स्वजनों दोनों को तत्काल जिला के निजी अस्प्ताल ले जाया गया...