किशनगंज, दिसम्बर 4 -- टेढ़ागाछ (किशनगंज), एक संवाददाता। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के फुलबरिया मुख्य सड़क पर मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टेढ़ागाछ पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इनमें से घायल लड्डू कुमार की सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। वह अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के बरहट का रहने वाला था। वहीं दूसरा घायल घायल युवक करण ऋषिदेव किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के खजूरबाड़ी जिले का रहने वाला है। वह इलाजरत है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त बाइक और एक मोबाइल बरामद किया, जिसे टेढ़ागाछ थाना में जमा कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुल...