शामली, अप्रैल 10 -- थाना क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग गांव जसाला के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव खन्द्रावली 22 वर्षीय इसरार पुत्र ताहिर खेत पर मशीन लेकर गेहूं काटने के लिए गया था। बुधवार की शाम को युवक बाइक पर सवार होकर जसाला के निकट जा रहा था। परिजनों के अनुसार दिल्ली नेशनल हाईवे शामली की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने इसरार को अपनी चपेट में लेकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन सवार मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य कें...