प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 4 -- गड़वारा। अंतू थाना क्षेत्र के भदौसी गांव निवासी 70 वर्षीय नइका देवी शनिवार शाम घर वालों को बिना बताए बाहर चली गई। उसकी बहू खोजबीन कर रही थी। इस दौरान पता चला कि बैजलपुर से सुखपाल नगर के बाईपास पर ईसीपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने 70 वर्षीय महिला को टक्कर मार दिया है। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उसे मृत घोषित करने के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। बहू ने पोस्टमार्टम हाउस जाकर नइका की पहचान की। सूचना पर कासगंज से बेटा दीपक दीपक भी आ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...