शामली, मई 3 -- युवक की सडक दुर्घटना मे हुई मौत मे परिजनो ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है । मौत की जांच कर रही नानौता पुलिस को बेटे की प्रेम प्रसंग के प्रेमिका के परिजनो द्वारा हत्या का शक जताते हुए कारवाई की मांग की है। कस्बे के निकटवर्ती गांव अलीपुर खुर्द निवासी अशोक के 22 वर्षीय पुत्र नवीन का 30 अप्रैल को नानौता मार्ग पर थाना क्षेत्र के जंगल मे सडक किनारे शव मिला था । प्रथम दृष्टया सडक दुर्घटना मे उसकी मौत की आष्शंका व्यक्त की जा रही थी। जिसके बाद युवक के चाचा शिवलाल पुत्र चौहल सिंह ने थाना ननौता में तहरीर देते हुए बताया था कि 29 अप्रैल की देर रात्री समय लगभग 11 बजे उनका भतीजा नवीन उम्र 22 साल पुत्र अशोक कुमार अपनी बाइक से सवार होकर गांव अलीपुरा खुर्द से ननौता जा रहा था, तभी अचानक ननौता जाते वक्त रस्ते में भोजपुर नगर की पटरी पर डिग्...