हमीरपुर, नवम्बर 17 -- मुस्करा, संवाददाता। थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव में कुआंपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे स्वास्थ्य कर्मी और उसके साथी की अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक महोबा जनपद के चरखारी थानाक्षेत्र के रिवई गांव के निवासी हैं। देर रात पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कस्बा के हमीरपुर रोड एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछलकर करीब 20 मीटर दूर गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की शिनाख्त 27 वर्षीय अंकित विश्वकर्मा पुत्र दिनेश विश्वकर्मा और 26 वर्षीय जयहिंद साहू पुत्र स्व.मंगल साहू निवासीगण रिवई थाना चरखारी (महोबा) के रूप में हुई ह...