मथुरा, अप्रैल 10 -- बलदेव। थाना बलदेव के अंतर्गत गांव अरतौनी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बुधवार दोपहर गांव निवासी सराफ की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुधवार को गांव झरौठा, बलदेव निवासी हरिओम (36) स्कूटी लेकर मथुरा से वापस अपने घर झरौठा लौट रहे थे। बलदेव-सादाबाद रोड पर गांव अरतौनी के समीप दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे लोग व पुलिस ने उपचार को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बलदेव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हरिओम की मौत हो गयी।...