मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव किनोनी गेट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। हालांकि पुलिस मोबाइल द्वारा मृतक की शिनाख्त मारने में जुटी है। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव किनोनी गेट पर मंगलवार की रात्रि सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त शुरू कर दी। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि मृतक की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...