औरैया, जनवरी 21 -- औरैया, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय बीरेंद्र शर्मा, पुत्र शिव कुमार शर्मा, निवासी रेंडर, जालौन, स्कूटी से इटावा की तरफ अपने गांव जाने के लिए औरैया आ रहे थे। फौजी ढावा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी। घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया। गंभीर रूप से घायल बीरेंद्र शर्मा को मौके से एम्बुलेंस में बैठाकर जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। डाक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें शौ शैय्या जिला अस्पताल, चिचौली रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्...