लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। मैलानी थाना की चौकी क्षेत्र संसारपुर के ग्राम राजेपुर निवासी 23 वर्षीय अंकुल पुत्र नंदलाल बुधवार की शाम लगभग छह बजे साइकिल से कस्बा संसारपुर से अपने घर की ओर लौट रहा था। कस्बा संसारपुर में स्टेट हाईवे एन एच 730 स्थित बाबा जय गुरुदेव आश्रम के पास जैसे ही वह पहुंचा, सामने से आ रही अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार अंकुल दूर जा गिरा और उसकी साइकिल के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया गया , जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद अंकुल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बृजमोहन सैनी घटनास्थल का निरीक्...