नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। लिंक रोड थाना क्षेत्र में वन विभाग तिराहा के पास तेज रफ्तार वाहन ने ड्यूटी से वापस लौट रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादस में साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीला मोड़ क्षेत्र की पंचशील कॉलोनी में रहने वाले 47 वर्षीय मुकेश कुमार गौतम साहिबाबाद क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। 18 नवंबर की रात में वह अपने ड्यूटी समाप्त करकेसाइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान जब वह वन विभाग तिराहा के पास पहुंचे तभी तिराहा पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला एमएमजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चि...