कानपुर, जनवरी 21 -- पुखरायां। मूसानगर क्षेत्र के नरवा गांव स्थित एक पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे एक किशोर की मौत हो गई और मृतक का चाचा घायल हो गया। बिबियापुर गांव निवासी शिवकुमार पुत्र रामबाबू अपने भतीजे नवदीप 15 वर्ष को साइकिल में बिठाकर मूसानगर आ रहे थे। बिबियापुर नरवा की पुलिया के पास उनकी साइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें किशोर समेत दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस सीएचसी लेकर आई। जहां ड्यूटी पर मौजूद डा. केदारनाथ ने किशोर नवदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल चाचा का उपचार किया गया। मृतक के चाचा का कहना है कि वह यह देख नहीं पाए कि कौन सी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी है। टक्कर लगते ही वह गिरकर बेहोश हो गए। वहीं मृतक किशोर का एक छोटा भाई अतुल और छोटी बहन खुशी है। मृतक सीपी इ...