हाथरस, नवम्बर 23 -- हाथरस। मुरसान के कंचना फाटक के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार निर्वाचन अधिकारी को टक्कर मार दी। घायल को सीएचसी मुरसान पहुंचाया गया। यहां से उनको जिला अस्पताल भेज दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर उनके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। मथुरा के लक्ष्मीनगर निवासी जयपाल सिंह कलेक्ट्रेट के जिला निर्वाचन कार्यालय में सहायक निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात है। वह शनिवार को काम निपटाकर अपने निवास मथुरा के लक्ष्मी नगर जा रहे थे। मुरसान पार करने के बाद कंचना फाटक के निकट उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह घायल हो गए। सूचना मिलने पर एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे...