प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- कुंडा, संवाददाता। बाइक से ससुराल जा रहे कुंडा के एक युवक की रविवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पिंजरे का निवासी छोटेलाल सरोज का 25 वर्षीय बेटा राहुल सरोज रविवार रात करीब 8 बजे बाइक से अपनी ससुराल महेशगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सोहाग जा रहा था। हीरागंज मार्ग पर कुंडा कोतवाली के अंजनी पुल के पास उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी कुंडा भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...