कानपुर, नवम्बर 10 -- सरसौल। रूमा में सोमवार सुबह पेटक्राफ़्ट फैक्ट्री के सामने पैदल जा रहे सब्जी विक्रेता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि साेमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे रूमा स्थित पेटक्राफ्ट फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक का बायां हाथ और पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और अत्यधिक खून बहने से युवक की मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान कुलगांव निवासी राशंकर उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक सब्जी विक्रेता था। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस...