मथुरा, अक्टूबर 12 -- थाना अंतर्गत गोवर्धन रोड पर पंप के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत हो गयी। रोड पर महिला का शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव मोर्चरी भिजवा कर उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी है। रविवार सुबह गोवर्धन रोड पर पेट्रोल पम्प के पास गोवर्धन की ओर रोड से पैदल जा रही वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इसके चलते महिला की मौके पर मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर बरसाना पुलिस ने मौका मुआयना कर महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं पहचान सका। थाना प्रभारी चेतराम शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत हो गयी। मृतका के पास मिले सामान से उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज शिनाख्त करने में ज...