बागपत, अक्टूबर 9 -- कस्बे में बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बिजली खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कस्बे की बिजली आपूर्ति करीब तीन घंटे तक बाधित रही। बुधवार सुबह अज्ञात वाहन ने एसबीआई बैंक शाखा के पास सड़क किनारे लगे दो बिजली खंभों में टक्कर मार दी। हादसे में खंभे टूटकर झुक गए और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही संविदा कर्मी लाइनमैन मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त खंभों को बदलने का कार्य शुरू किया। लाइनमैनों ने नए खंभे मंगवाकर उन्हें लगाया, जिसके बाद आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान कस्बे के कई इलाकों में तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली बंद रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विभागीय जेई ने बताया कि खंभों के क्षतिग्रस्त होने के कारण आपूर्ति रोकनी पड़ी थी। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई ह...