लखनऊ, सितम्बर 14 -- इटौंजा। थाना क्षेत्र में सीतापुर हाईवे पर रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ पुरुष की मौत हो गई। पुलिस ने शव की पहचान पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बीकेटी के बाबापुरवा निवासी 55 वर्षीय बंशीलाल मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। वह शुक्रवार को घर से निकले थे, उसके बाद वापस नहीं पहुंचे। उनके बेटे अजीत के मुताबिक पिता मानसिक विक्षिप्त थे। शुक्रवार को निकलने के बाद वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच इंटौंजा इलाके में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...