पीलीभीत, अगस्त 21 -- पीलीभीत। अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपति की मौत हो गई। बाइक पर बैठा मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर घायल मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बिनौर गुरूद्वारे के समीप बुधवार रात हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार 40 वर्षीय रजनीश वर्मा पुत्र रामऔतार तथा उनकी पत्नी 38 वर्षीय संगीता वर्मा निवासी ग्राम बेहड़ा मुल्तान जिला लखीमपुर खीरी की मौत हो गई। बाइक पर बैठा 8 वर्षीय बच्चा छिटक कर दूर जा गिरा। जिसमें बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के कुछ देर बाद उधर से गश्त करते हुए थाना प्रभारी गजरौला बृजवीर सिंह पहुंच गए। सड़क पर दंपति को अचेतावस्था में देखकर निजी वाहन से तीनों को जिला अस्पताल भिजवाय...