औरैया, नवम्बर 6 -- नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक लकड़ी कारीगर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह मुरादगंज से बाइक से औरैया लौट रहा था। करमपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरमूपुर निवासी 52 वर्षीय बीरेंद्र कुमार पुत्र बांके लाल पेशे से लकड़ी कारीगर थे। बुधवार की देर शाम वह मुरादगंज से अपने काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे। बताया गया कि जैसे ही वे नेशनल हाईवे पर करमपुर के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार में आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बीरेंद्र कुमार सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मुरादगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेज दिया। प्रा...