पीलीभीत, मई 30 -- बीसलपुर। पीलीभीत मार्ग पर रोजगार सेवक की वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पकड़िया मंगली निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र दाताराम रोजगार सेवक है। उसके गांव से बीसलपुर के एक बारात घर में बारात आयी थी। शादी समारोह से शामिल होकर वह घर लौट रहा था। जैसे ही अर्जुनपुर गांव की मोड़ के पास पहुंचा। तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...