जौनपुर, नवम्बर 25 -- जफराबाद (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर मार्ग स्थित नाथुपुर रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार की रात एक अज्ञात वाहन ने बूम में टक्कर मार दी, जिससे बूम टूटकर गिर गया। हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। बूम टूटने की जानकारी मिलते ही गेटमैन ने स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को सूचना दी। जिसके बाद आरपीएफ के जवानों को मौके पर भेजा गया। जवानों ने क्रॉसिंग पर पहुंचकर लगभग तीन घंटे तक यातायात को संभाला और वाहनों को सुरक्षित तरीके से पार कराया। मेंटनेंस टीम को बूम ठीक करने का निर्देश दिया गया। लगातार प्रयास के बाद रात सवा नौ बजे बूम ठीक किया गया। ज्ञात हो कि जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम चल रहा है, इसलिए बाइक को छोड़कर सभी बड़े वाहनों को नाथुपुर क्रॉसिंग से निकाला जा रहा है। ऐसे में यहां पहले से ही ट्रैफिक काफी बढ़ा हुआ है। स्टेश...