शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- टकेली पेट्रोल टंकी के पास रविवार दोपहर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सिंधौली क्षेत्र के गंधरपुर निवासी आशाराम (पुत्र रामकिशन) गंभीर रूप से घायल हो गए। वह रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे, तभी अचानक वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल 102 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार देने के बाद आशाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया। पुवायां कोतवाल रवि करन सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...