जौनपुर, नवम्बर 10 -- मछलीशहर। जौनपुर रायबरेली हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। युवक का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। रविवार रात हाईवे के निकट अपनी बाइक से पूराफगुई गांव निवासी 32 वर्षीय शाहरुख पुत्र महिर अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उक्त युवक हाईवे से दूर जा गिरा और सिर में गंभीर चोट लग गई। अगल बगल के लोगो की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...