रामपुर, जून 12 -- क्षेत्र के गांव मोहनपुरा छपर्रा गांव निवासी युवक आशिक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार तड़के उस समय हुआ जब वह बाइक से बाजपुर जा रहा था। अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मोहनपुरा छपर्रा निवासी आशिक बुधवार की सुबह लगभग चार बजे बाइक से बाजपुर जा रहा था। रास्ते में अंग्रेज सिंह के बाग के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वार में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...