लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। थाना हैदराबाद की अज़ान पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना क्षेत्र के ग्राम कोरैया निवासी 25वर्षीय कपिल वर्मा पुत्र आनंद किशोर वर्मा मंगलवार शाम अपने दोस्त कुलदीप वर्मा को उसके गांव मुगलाखेड़ा छोड़कर वापस लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक ममरी-कस्ता रोड पर भगत बाबा तिराहे के पास पहुंची, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कपिल बाइक से उछलकर सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर घायल हो गया और बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने...